त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज दशवें दिन भी प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज दशवें दिन भी प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी

देहरादून- पंचायती राज निदेशालय देहरादून में एक राज्य एक चुनाव के तर्ज पर त्रिस्तरीय पंचायत का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन का आज दसवां दिन भी जारी रहा। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार ने अपना कोई प्रति निधि मंडल उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन से वार्ता करने के लिए नहीं भेजा सरकार की इस बेरुखी से संगठन ने यह निर्णय लिया है कि यदि 26 तारीख तक कोई भी सरकारी प्रति निधिमंडल हमसे मिलने नहीं आता या हमसे वार्ता नहीं करता तो हम समस्त उत्तराखंड के ग्राम प्रधानों को देहरादून में धरना प्रदर्शन को और तेज करने के लिए बुलाने पर वाध्य हो जाएंगे। हम अभी भी यह आशा करते हैं कि इन दो दिनों में सरकार अपना प्रतिनिधि मंडल हमारे पास भेजें या हमें वार्ता के लिए बुलाए ताकि देहरादून की सड़कें इस बात की साक्षी ना बने कि पूरे प्रदेश के प्रधानों द्वारा देहरादून की सड़कों पर जाम लगा दिया। हम अपनी इस मांग को लेकर बहुत सजग है और जब तक त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हम यहां से उठने वाले नहीं है। हम इस आंदोलन को और तेज करने को विवश हो जाएंगे। यदि सरकार हमें वार्ता के लिए नहीं बुलाती है। धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल विनोद विजल्वाण, धर्मदत डिमरी, देवेन्द्र भंडारी, पुष्पा देवी, पिंकी देवी, मुकेश चन्द्र आर्य, धन सिंह सजवाण, देवेंद्र सिंह, मत्ती देवी, प्रदीप राणा, विनोद सिंह रावत, सुनय कुकशाल, सन्देश कुमार आदि शामिल थे

You may have missed