बीजेपी ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में भाजपा ने अपनी तीन लोकसभा सीटों से प्रत्यशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं। भाजपा ने इन तीन सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए हैं। अल्मोड़ा से अजट टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह को बीजेपी ने एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है।
जबकि हरिद्वार और पौड़ी सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किए जायेंगे।