एम्स ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर जिला अस्पताल पहुंचा ड्रोन
एम्स ऋषिकेश से ड्रोन के माध्यम से बल्ड कंपोनेंट जिला अस्पताल लाया गया अस्पताल में बल्ड कंपोनेंट जांच के बाद एम्स भेजा गया ड्रोन की मदद से दो किलो वजन का बल्ड कंपोनेंट करीब 35 मिनट में ऋषिकेश से बौराडी पहुंचाया गया
शुक्रवार को एम्स अस्पताल ऋषिकेश से ड्रोन फ्लाइट के माध्यम से 2 किलोग्राम वजन का ब्लड कंपोनेंट जिला अस्पताल बौराडी पहुंचा ड्रोन से एम्स अस्पताल ऋषिकेश से उड़ान भरकर करीब 35 मिनट में 38 किलोमीटर एरियल डिस्टेंस दुरी तयकर बल्ड कंपोनेंट जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ बल्ड कंपोनेंट को जाँच के बाद वापस एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
जिला अस्पताल बौराडी के सीएमएस डॉ राय का कहना है की टिहरी जिले के लिए यह एक बेहतरीन सुरुवात है आपात स्थिति में बल्ड मेडिसिन वैक्सीन आदि ड्रोन की सहायता से मंगाई जा सकती है ड्रोन ऑपरेशन मैंनेजर अंकित पांडे ने बताया की एम्स ऋषिकेश से जिला अस्पताल बौराडी के लिए ड्रोन रेगुलर फ्लाइट सुरु कर दी गईं है ड्रोन के माध्यम से तीन से पांच किलोग्राम का वजन लाया जा सकता है किसी भी एमरजेंसी सेवा में ड्रोन की मदद से जिला अस्पताल में करीब 35 मिनट में मेडिसिन पहुंचाई जा सकती है इस मौके पर डॉ जितेंद्र भंडारी, सुरेंद्र थलवाल, लिड पायलट धीरज सिंह कुसुमलता आदि मौजूद थे।