जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर District Monotoring Committee on Accessible Election (DMCAE) की बैठक आयोजित की गई

अटल एक्सप्रेस न्यूज़, देहरादून दिनांक 07 अगस्त, 2025, ( सू वि ) जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर District Monotoring Committee on Accessible Election (DMCAE) की बैठक आयोजित की गई। जिले के दिव्यांगजनों (PWD) के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने तथा प्रत्येक वोट के महत्व / संवेदनशीलता के संबंध में जनपद के समस्त स्वैच्छिक संस्थानों के प्रबन्धकों / प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई ।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिए निर्देशानुसार सुगम निर्वाचन के अन्तर्गत देश में होने वाले लोक सभा एवं विधान सभा निर्वाचनों में दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद एवं विधान सभा स्तर पर सुगम निर्वाचन जनपद में कोई भी दिव्यांग निर्वाचक छूटने न पाये एवं दिव्यांग व्यक्तियों को सुगमता / समानता की गारन्टी तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी अधिक से अधिक भागीदारी एवं पहुंच को बाधारहित बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों का निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज किया जाना- समस्त अर्ह दिव्यांगजनों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जाना है। चिकित्सालयों द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संकलित सूची जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित तहसील कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाना है।
बैठक में अवगत कराया गया कि समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत दिव्यांगजनों का निर्वाचक नामावली में चिन्हांकित कर Mapping किया जाना-अध्यावधिक निर्वाचक नामावली में दिव्यांग मतदाताओं की Mapping का कार्य किया जा चुका है। अन्य दिव्यांगजनों का निर्वाचक नामावली में Mapping किये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए । बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 12210 दिव्यांग मतदाताओं के नाम ERO-Net में Flag किये गये हैं, जिसमें 7371 पुरुष, 4838 महिला व 1 अन्य (TG) मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है। मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था व्हीलचेयर, सहायता काउंटर, रैम्प शौचालय, पहचान संकेतक आदि समुचित कार्यवाही की जानी है, जिसके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक है निर्देश दिए ।
बैठक में अपर नगर आयुक्त नगर निगम राजा अब्बास, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिलिडियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—0—-
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून