श्री बद्रीनाथ धाम के यात्रा मजिस्ट्रेट ने कार्यभार संभालते ही अधिकारियों को किया निर्देशित

The Yatra Magistrate of Shri Badrinath Dham directed the officers as soon as he took charge

 

 

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने संभाला कार्यभार।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया।

श्री बदरीनाथ धाम:। श्री बदरीनाथ धाम यात्रा हेतु रोटेशन ब्यवस्था के तहत उपजिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने श्री बदरीनाथ धाम के यात्रा मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल लिया है उनसे पहले
सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन (आईएएस) तथा सीडीओ नैनीताल अशोक कुमार पांडेय ( आईएएस) ने कार्यभार संभाला था।
देरशाम यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा सीधे मंदिर समिति कार्यालय सभागार में मंदिर समिति, नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन,के साथ बैठक की उन्होंने प्रोटोकाल दर्शन व्यवस्था,क्यूमैनेजमेंट एवं टोकन व्यवस्था,धाम की सफाई ब्यवस्था, शूज काउंटर व्यवस्था, पेयजल, ट्रैफिट ब्यवस्था बनाए रखने तथा ट्रैफिक जाम की समस्या हेतु कदम उठाने के निर्दैश दिये।

इस अवसर पर मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, राजस्व उपनिरीक्षक मनयोहन देवराड़ी, योगंबर सिंह प्रकाश गौसाई आदि मौजूद रहे।

You may have missed